नई दिल्ली/रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुईयां की युगलपीठ ने बुधवार को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है और कहा हैं कि जांच में सहयोग करना होगा, इसके अलावा बिना अनुमति राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगी। सौम्या दिसंबर 2022 से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है, उन पर कोयला घोटाले में संलिप्तता का आरोप है। सुनवाई के दौरान ईडी ने सौम्या की जमानत का विरोध किया था।