सोनी महाराणा प्रताप स्कूल व आकाश ने किया सुंदरनगर पोलिंग बूथ में मतदान
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में हो रहे मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्नी और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।
वोट डालने के बाद भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि बिना भेदभाव के रायपुर का विकास होगा। मोदी और विष्णु देव साय की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाकर राजनीति न करें… मैं वचन देता हूं कि इस चुनाव में मैंने जो कहा है वह करके दिखाऊंगा। वहीं सुनील सोनी की पत्नी तारा सोनी ने कहा सोनी जी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हैं, इसलिए ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता और किस्मत भी साथ देती है।