10.900 किलोग्राम गांजा व ईको वेन के साथ ओडिशा का तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। दुबे कालोनी मोवा के बंगाली गली में ओडिशा के रहने वाले गांजा तस्कर को मोवा पुलिस ने 10.900 किलोग्राम गांजा और ईको वैन सी जी/04/एम आर/6933 को जप्त किया जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताया गया है। उसका दूसरा साथी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन नायक 33 निवासी ग्राम डुडकी दादर गोडपारा थाना झारबंद बरगढ़ ओडिसा और हाल पता दुबे कालोनी सांई मंदिर के पास रहना बताया। उसके विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।