चंद्राकर के सवालों से घिरे श्यामबिहारी

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के तीखे तेवर चर्चा में बना हुआ है. तेवर सदन के भीतर सवालों को लेकर हैं। वे लगातार हर विभाग के मामले पर बहुत ही गंभीर सवाल उठा रहे हैं। सवाल ऐसे हैं कि मंत्रियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। पूरे तथ्य व आंकड़ों के साथ वे सवाल पर सवाल दाग रहे हैं। आज ऐसे ही सवालों से एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल घिर गए।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदी में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल ने सदन के पटल पर रखा।पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायवाल दे रहे थे कि अचानक अजय चंद्राकर फिर उठ खड़े हुए और अपना सवाल फिर दोहराया। लेकिन श्याम बिहारी जायसवाल ने जो जवाब दिया उससे अजय चंद्राकर संतुष्ट नजर नहीं आए। जायसवाल ने जब कहा कि अफसर को सूली पर नहीं लटका सकता,चंद्राकर बोले भाषण मत दीजिए और सदन में दोनों सदस्यों के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया। सदन में मौजूद सदस्य भी कुछ देर के लिए अचरज में पड़ गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *