श्री श्याम महोत्सव के भजनामृत में झूमे श्याम प्रेमी

रायपुर। श्रीरामनाथ भीमसेन भवन समता कालोनी में श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम महोत्सव में रविवार को शहर के श्याम प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्याम बाबा का दरबार आज काफी सुंदर सजा हुआ था। सुबह अखंड ज्योत मंत्रोचार के बीच प्रज्जलवित हुआ। पश्चात श्याम बाबा का रंग-बिरंगी फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिनका औलकिक स्वरूप देखते ही बन रहा था। सुबह से रात तक श्याम प्रेमी कतारबद्ध होकर श्याम बाबा व अखंड ज्योत का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते रहे। श्री श्याम महोत्सव में भजनों की अमृत वर्षा के लिए अलग-अलग शहरों से गायक पहुंचे हुए थे।

श्री श्याम महोत्सव के भजनामृत में झूमे श्याम प्रेमी
सभी कलाकारों ने अपनी वाणी से श्याम बाबा को इन भजनों के माध्यम से रिझाते हुए दिखे। परिसर में मौजूद पुरुष व महिला सदस्य इन गायकों के साथ सुर मिलाते रहे तो पूरा माहौल श्याममय हो गया। भजनों की श्रृंखला में हारे का सहारा-श्याम बाबा हमारा,मेरी अंखियां करें इंतजार बावरे..,हारा हूं बाबा पर तुझपे है भरोसा…यूं ही तो आंसू आते नहीं-मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है..।

श्री श्याम महोत्सव के भजनामृत में झूमे श्याम प्रेमी

भजनों की यह प्रस्तुति देर रात तक अनवरत चला। भजन गायकों में प्रमुख रुप से साक्षी अग्रवाल, अंकिता शर्मा, संदीप अग्रवाल, राहुल सांवरा, सुरेश राजस्थानी, प्रियांशु मित्तल, टीनू शर्मा एवं वरुण शर्मा शामिल थे। पूरा परिसर लगातार श्याम बाबे के जयकारे से भी गूंज रहा था।

श्री श्याम महोत्सव के भजनामृत में झूमे श्याम प्रेमी

श्री श्याम महोत्सव के भजनामृत में झूमे श्याम प्रेमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *