रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई.एन.टी) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.एल.पी) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 की द्वितीय काउंसलिंग बुधवार 18.09.2024 को आयोजित की गई है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बुधवार 18.09.2024 को सुबह 10.00 बजे अम्बेडकर अस्पताल स्थित नाक, कान, गला रोग विभाग, द्वितीय तल के कक्ष क्रमांक 244 में संपूर्ण मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना है। विभाग की वेबसाईट www.raipurbaslp.org के तकनीकी कारणों से सुचारु रूप से कार्यरत नहीं होने के कारण अभ्यर्थी चिकित्सा महाविद्यालय की वेबसाईट https://ptjnmcraipur.in/ का अवलोकन करते रहें।