कैपिटल रायपुर के रूप में पहचाना जायेगा रायपुर नगर निगम – मीनल चौबे

00 विकसित, स्वच्छ, सुंदर रायपुर के लिए लोगों की प्राथमिकताओं पर होगा काम
00 महापौर चुने जाने के बाद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करेंगी पूरा प्रयास
रायपुर। विकसित रायपुर,स्वच्छ रायपुर,सुविधायुक्त रायपुर,सुंदर रायपुर से रायपुर नगर निगम को कैपिटल रायपुर के रूप में जाना-पहचाना जाए ये प्राथमिकता में हैं रायपुर नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे का, मीडिया से रूबरू कार्यक्रम के दौरान संवाद करते हुए उन्होने सिलसिलेवार अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए दो टूक कहा कि पहले क्या कुछ हुआ यह रायपुर की जनता जानती है। चूंकि रायपुर नगर निगम में काफी सालों से काम कर रहीं हूं इसलिए यहां कि समस्याओं से भली भांति अवगत हूं। संपत्तिकर, चौड़ीकरण जैसे विषयों पर कहा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। पार्टी की नीतियों के मुताबिक वे काम करेंगी,राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार है इसलिए पैसों की कहीं कोई कमी नहीं होगी। भाजपा ने नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है उस पर अमल करना हमारी प्राथमिकता होगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, मीडिया से भी सुझाव व सहयोग की अपेक्षा उन्होने जतायी।
महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे चुनावी व्यस्तता के बाद भी आज रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में उपस्थित थीं। अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि रायपुर शहर बहुत बड़ा है और यहां पर जनता की हमेशा मांग रहती है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़कों और नालियों की सफाई होती रहे, इसके लिए राज्य सरकार तो पैसा देती है कई विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा फंड उपलब्ध कराया जाता है। अगर मैं महापौर जीतकर आती हूं तो मेरी प्राथमिकता होगी कि रायुपर नगर निगम कैपिटल रायपुर के रुप में जाना और पहचाना जाए। यहां जनता चाहती है कि उन्हें चौड़ी सड़कें मिले, निचली बस्तियों में पानी भरने की जो समस्याएं है वो दूर हो लेकिन पिछले पांच सालों में यह नहीं हुआ। अगर मैं जीतकर आती हूं तो मेरी प्राथमिकता होगी कि जनता की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करूं और उन्हें मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध होती रहे।
राज्य सरकार नगर निगम को शुद्ध पेयजल के लिए अच्छा खासा पैसा देती है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नालियों और सड़कों की साफ-सफाई के लिए पैसा आता है। और मेरी ही प्राथमिकता होगी कि नालियों की नियमित सफाई होती रहे और सड़कें हमेशा साफ-सुथरी हो। कांग्रेस के शासनकाल में यह कहा जा रहा था कि घरों से डोर टू डोर कचरा उठाया जा रहा है लेकिन हम हमेशा देखते थे कि गलियों में तो कचरा दिखता ही था लेकिन सड़कों पर भी भारी मात्रा में कचरा फेंकते हुए लोग दिखाई देते थे। कई जगहों पर रोजाना कचरों का अंबार लगा हुआ रहता था। इन सब के लिए अच्छा खासा फंड भी था लेकिन उसका उपयोग महापौर एजाज ढेबर नहीं कर पाए और न ही काम हुआ। इन सबको वे ध्यान में रखी हुई है और वे चाहती है कि एक सुंदर रायपुर शहर वे जनता को देना चाहती है। वे जानती है कि किस चीज के लिए पैसा आ रहा है और उसका कहां पर खर्चा हो रहा है और सही मायनों में कहां पर खर्च होना चाहिए। मैं हमेशा देखती थी कि जो रोड लाइटें हैं,कभी भी बंद हो जाती है सड़कों पर अंधेरा रहता था,वैसा अब दोबारा नहीं होगा। भाजपा ने नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है उस पर अमल करना हमारी प्राथमिकता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *