रायपुर। अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (रेल इंजिन ड्राइवर) अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठ गए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दपूमरे के अंतर्गत आने वाले रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल के सभी रेल इंजिन ड्राइवर धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे है। उनकी मांग हैं कि वे ओपीएस लागू करने, वीकली रेस्ट, डबल नाइट ड्यूटी पश्चात वन नाइट रेस्ट, गुड्स ट्रेन में 8, पैसेंजर ट्रेन में 6 घंटे ड्यूटी, 50 प्रतिशत डीए होने पर माइलेज दर में 25 प्रतिशत वृद्धि, माइलेज दर के 70 प्रतिशत टीए भाग पर इंकम टैक्स छू और सहायक लोको पायलट को रिस्क और अतिरिक्त भत्ता देने की मांगे प्रमुख हैं।