रायपुर। एनसीपी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम पांडेय को शरद चंद्र पवार गुट का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार झा द्वारा की गई है। जारी नियुक्ति आदेश में राष्ट्रीय महासचिव झा ने कहा कि पुरुषोत्तम पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के निर्देश पर छत्तीसगढ़ का संयोजक नियुक्त किया जाता है। उनसे उम्मीद जताई गई है कि वे पार्टी के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे।
पुरुषोत्तम पांडेय ने इस नियुक्ति को लेकर कहा कि वे 2003 से एनसीपी से जुड़े हुए हैं और वे पहले प्रदेश महामंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। साथ ही, उन्हें अजीत पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने शरद पवार जी के साथ काम करने की इच्छा के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अब उन्हें शरद पवार गुट की ओर से पुन: प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांडेय ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी का पूरी ताकत के साथ निर्वहन करेंगे और प्रदेश में पार्टी को पुन: स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। पुरुषोत्तम पांडेय की नियुक्ति पर मनीष गट्टानी, सोनू गोस्वामी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
पुरुषोत्तम पांडेय बने शरद पवार गुट के छग प्रदेश संयोजक
Leave a comment
Leave a comment