महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से जनता परेशान, लेकिन विकसित भारत का बजट हास्यास्पद – आप

रायपुर। मोदी सरकार के 11वें बजट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से देश की जनता को सिर्फ निराशा ही मिलने वाली है। सरकार से बड़े-बड़े वादे करती है और धरातल पर जनता के लिए कुछ कार्य नहीं किया जाता है।उद्योगपतियों को जो करोड़ों कर्ज माफ हुआ था उसकी वसूली कब होगी?, बजट में कोई इसका उल्लेख नहीं है। 12 लाख जो छूट दी गई है उसका कोई रोड मैप तय नजर नहीं आ रहा है। देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से जनता परेशान है। सड़क, पानी, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोग त्रस्त हैं। लेकिन केंद्र सरकार का बजट राजनीतिक स्वार्थ का ज्यादा और जनहित का कम लगता है। सरकार ‘विकसित भारतÓ का सपना दिखाकर जनता को भ्रमित कर रही है। इस बजट से देश के किसानों को उम्मीद थी कि रूस्क्क दोगुना किया जायेगा, पर उन्हें भी सिर्फ निराशा ही मिली है।
उन्होंने कहा कि इस बजट से स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता करती है, बुजुर्गों के रेल किराए में छूट नहीं दी गयी, उच्च शिक्षा के छात्रों को पढ़ाई फीस में राहत नहीं दी गयी। डीज़ल-पेट्रोल पर टैक्स कम करके राहत देने की बात कही जा रही थी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह घोर निराशा वाला बजट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *