रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान की श्रृंखला में कल 23 सितम्बर को राजधानी में एक भव्य समारोह होने जा रहा है, जिसमें सर्वसमाज के प्रतिष्ठित जन बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसी दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सहित अन्य दलों के अनेक पदाधिकारी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, ज़िला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान के सिलसिले में राजधानी के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम में प्रदेशभर से भारी संख्या में सर्वसमाज के प्रतिनिधियों के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान में सर्वसमाज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ ही जनता कांग्रेस जोगी समेत अन्य दलों के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इनमें जोगी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन, जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता अविरल सिंह, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनेश देवांगन, प्रदेश सचिव गजेंद्र देवांगन, सतनाम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमहंतसुंदर लाल लहरे, पूर्व विधायक आर के राय, अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष रामनारायण व्यास, युवा नेता सौरभ तिवारी, अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज प्रभारी एवं ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंदू देवांगन, यादव समाज युवा प्रकोष्ठ सचिव अभिषेक यादव, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सदस्य महेश देव एवं राम नारायण मानिकपूरी, प्रशांत गोयल, सुखनंदन साहू, तारकेश्वर वर्मा, नारायण मूलचंदानी, सुधीर मग्गु, शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक महेश देवांगन ने यह जानकारी दी।
सर्वसमाज के प्रतिष्ठितजन, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सहित अन्य दलों के पदाधिकारी कल लेंगे भाजपा की सदस्यता
Leave a comment
Leave a comment