ट्रेलर जलाने के आरोप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने किया एफआईआर
ट्रेलर जलाने के आरोप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने किया एफआईआर
तिल्दा-नेवरा। रविवार की रात तिल्दा कोटा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बाइक सवार की हुई मौत के बाद आक्रोशित भीड़ के द्वारा ट्रेलर संचालक के दुकान और घर के सामने हुए बवाल के बाद ट्रेलर में लगाई गई आग के मामले में पुलिस ने भाजपा के रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल सहित आधा दर्जन से भी अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद उपद्रव में शामिल कई लोग भूमिगत हो गए हैं।
रविवार की रात एक युवक बाइक से कोटा रोड मार्ग से गुजरते समय सामने आ रही कर से टकराकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और ट्रेलर मलिक के दुकान के सामने गाली गलौज करते हुए उपद्रव किया।
खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस के साथ खबर के कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों से भी उपद्रवियों ने गली-गलोज किया और धमकी दी। कुछ देर बाद दो ट्रेलर में आग लगा दी गई उसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल काफी कम था इसीलिए पुलिस चाह कर भी उपद्रवीयों को रोक नहीं पाई।
बाद में खरोरा, धरसीवा, आरंग, मंदिरहसौद थाने से मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया गया। कुछ देर बाद ग्रामीण कप्तान कीर्तन राठौर अतिरिक्त बल के साथ तिल्दा पहुंच गए। उपद्रव करने वाले लोग ट्रेलर में आग लगाने के बाद थाना के सामने पहुंच गए और चक्का जाम कर दिए। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर वे सहम गए बावजूद हुए धरना स्थल पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मुआवजा देने की मांग करते रहे। जबकि मृतक के परिजन शांत रूप से बातचीत करने के लिए पुलिस के सामने पहुंचे थे लेकिन कुछ लोग उन्हें भड़काते रहे। जिसके कारण स्थिति काफी तनाव ग्रस्त बनी रही।
सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल सहित 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया। वहीं भीड़ में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस की कार्रवाई के बाद कई लोग भूमिगत हो गए हैं।