पुलिस ने मांगा 7 दिन, हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह को कोर्ट ने दिया एक दिन का रिमांड

रायपुर। बीते दो जून से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को रायपुर पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर के विंडसर हिल्स सोसायटी से गिरफ्तार कर रविवार को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश करते हुए 7 दिन की रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा। सोमवार को फिर पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और फिर से दोबारा रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। उसके फरार भाई की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस ने मांगा 7 दिन, हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह को कोर्ट ने दिया एक दिन का रिमांड एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि वीरेंद्र के विरूद्ध थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट एवं करोड़ो रूपये अवैध वसूली के अपराध दर्ज हैं। इसके ठिकानों से अवैध वसूली की करोड़ो रूपए का हिसाब-किताब मिला था। वह विस्टों फाइनेंस के नाम से फायनेंस ग्रुप बनाकर वसूली करता रहा। उसके घर से अवैध हथियार भी बरामद किया गया था। थाना तेलीबांधा में धारा 296,115 (2), 351(2), 3 (5)., थाना पुरानी बस्ती में धारा 25 आर्म्स एक्ट धारा 308 (2), 111 (1) भा0 न्या0स0, धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरण भी दर्ज है।
डा सिंह ने बताया किरायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी दोनों भाईयों की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। आरोपीगण किसी भी प्रकार का डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीमों को राजस्थान, हरियाणा एवं ग्वालियर रवाना किया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर सिरोद स्थित विंडसर हिल्स सोसायटी में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *