ब्लैक डायमंड का काला खेल , डस्ट मिलाकर कमा रहे पेलमपेल , जयरामनगर में चल रहे काले खेल की कहानी :-

ब्लैक डायमंड का काला खेल , डस्ट मिलाकर कमा रहे पेलमपेल , जयरामनगर में चल रहे काले खेल की कहानी :-

जयरामनगर – कोयला भले ही काला है मगर इस काले खेल में इंसान निखर ही जाता है काली कमाई और सफेद कॉलर के इस खेल में ब्लैक डायमंड में डस्ट मिलाकर करोड़ो का वारा न्यारा किया जा रहा है और खनिज विभाग कुम्भकर्णीय नींद सोया हुआ है

दरअसल कुसमुंडा से जयरामनगर तक श्री सिंघली थर्मल पावर और राजिस्थान थर्मल पॉवर का माल जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के द्वारा ट्रांसपोर्ट किया जा रहा हैं जिसके साथ तिरुपति मिनरल्स के साथ साठगांठ करके उच्च क्वालिटी का कोयला निकालकर उसमे डस्ट का मिलावट कर दिया जाता है जिससे ट्रांसपोर्टर और तिरुपति मिनरल्स तो मालामाल हो रहे हैं वही श्री सिंघली थर्मल पॉवर और राजिस्थान थर्मल पावर को मिलावटी और घटिया कोल सप्लाई किया जा रहा है .

शिकायत करने पर मिलती है ट्रक चढ़ाने की धमकी

ऐसा नही है की इस खेल की शिकायत कोई करना नही चाहता इस कोयले के खेल की शिकायत करने पर जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, आशीष अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा इस पूरी साजिश की शिकायत करने की ठानी तो उस पर ट्रांसपोर्टर के द्वारा ट्रक चढ़ा देने की धमकी दी गयी है लेकिन अपनी जान की परवाह ना करते हुए आशीष ने इस पूरे मामले की शिकायत मस्तूरी पुलिस को कर दी है।

आखिर क्यों नही की जा रही कार्रवाई

सत्ता बदल जाने के बाद भी इस कोयले के खेल में गोरखधंधा करने वाले तिरूपति मिनरल्स और जय अम्बे रोड लाइन्स पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के करीबी है और भूपेश सरकार का दम्भ भरते हुए आज भी इनके द्वारा कोयले में।मिलावट का खेल खेला जा रहा है जबकि मामले में SECL को जानकारी भी नही है कि खदानो से भी बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी ही रही है


मामले में मस्तूरी थाने शिकायत के बाउजूद किसी भी तरह की कार्यवाही नही की जा रही है तिरुपति मिनरल्स वाले जो भुवेश के करीबी रहे है वह अब भाजपा शासन में भी अपनी दबंगई बता रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *