पटियाला ने राजौरी को दी 111 रनों से करारी शिकस्त

* दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स ने संत सिपाही हैदराबाद को 5 विकेट से पराजित किया
रायपुर। सिंग ए पंजाब पटियाला का धमाकेदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा जब 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग के तहत मंगलवार को खेले गए मैच में मीत स्पोट्र्स क्लब राजौरी को 111 रनों के विशाल अंतर से हराया। पटियाला टीम के इंदरप्रीत सिंग को शानदार 62 रन बनाने व 15 रन देकर 4 विकेट लेने पर प्लेयर आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स ने संत सिपाही हैदराबाद को 5 विकेट से पराजित किया। चंडीगढ़ के इसप्रीत सिंग को 62 रन (नाटआउट) बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में समाजसेवी अजीत कुकरेजा अतिथि रहे।

डब्ल्यूआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति की ओर से मुखी त्रिलोचन सिंह काले ने बताया कि पटियाला की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें ओपनिंग करने उतरे करमजीत सिंग ने 88 रन (38 गेंद) की धमाकेदार पारी खेलते हुए 9 चौके व 6 छक्के लगाए। वहीं साथी खिलाड़ी इंदरप्रीत सिंग ने भी 62 रन (33 गेंद) में 5 छक्के व 5 चौके जड़े। राजौरी की ओर से सरबजीत ने 29 रन देकर 3 एवं कुलविंदर व बालकर ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में मीत स्पोट्र्स क्लब राजौरी की टीम आधा स्कोर भी नहीं बना पायी, ओपनर डा. गगन 0 व सरबजीत के 1 रन पर आउट होते ही उनकी पारी लडख़ड़ा गई। मध्यम क्रम के बल्लेबाज अमनप्रीत सिंग 38 व रायल सिंग ने 30 रन बनाकर संभालने की जरूर कोशिश की लेकिन पूरी टीम 16.1 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे इंदरप्रीत ने शानदार बालिंग की और 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाये। प्रभजोत व सोनू सुदार ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स ने संत सिपाही हैदराबाद को 5 विकेट से पराजित किया। चंडीगढ़ के इसप्रीत सिंग को 62 रन (नाटआउट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले खेलते हुए संत सिपाही हैदराबाद की ओर से ओपनर राज आर्यन सिंग ने फिर जोरदार बल्लेबाजी की और 4 छक्कों व 5 चौकों की मदद से 81 रन (63 गेंद) बनाए। शरणपाल के बनाये 26 रन को जोड़ दें तो पूरी टीम 7 विकेट खोकर केवल 158 रन ही बना पायी। चंड़ीगढ़ की ओर से हर्षदीप ने 2 विकेट लिए। चंडीगढ़ किंग्स ने अच्छी शुरुआत की मनिंदर ने 36 रन (26 गेंद), पुनीत ने 16 रन (8 गेंद) व इसप्रीत ने 62 रन (43 गेंद), सतवंत ने 21 रन (14 गेंद) बनाए और 16.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 160 रन बना लिए। हैदराबाद की ओर से रमन सरदान ने सर्वाधिक 25 रन देकर 3 विकेट लिए।










