सीता रसोई के माध्यम से पाटेश्वर धाम में चल रहा निःशुल्क भोजनालय , भोजन कराना पुण्य का कार्य : – संत श्री राम बालक दास
सीता रसोई के माध्यम से पाटेश्वर धाम चल रहा निःशुल्क भोजनालय , भोजन कराना पुण्य का कार्य : – संत श्री राम बालक दास
सनातन धर्म में भूखों को खाना खिलाना एक पुण्य कार्य माना जाता है . यह न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि मानवता के प्रति भी हमारा दायित्व है इसी पुण्य के कार्य मे लगे है पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जो सीता रसोई के नाम से विगत कई वर्षों से निशुल्क भोजनालय चला रहे है . जहाँ रोजाना बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे है . जहाँ सुबह दस बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक महाराज जी के निर्देश पर प्रसाद वितरण किया जाता है .
निःशुल्क चल रहे इस भोजनालय में आप भी अपनी आर्थिक और शारीरिक सेवाएं दे सकते है और जुड़ सकते है पाटेश्वर सेवा संस्थान से जिसमे आप अपने किसी भी शुभ कार्य जैसे बच्चो का जन्मदिन विवाह वर्षगांठ में मौके पर 700 की सलाना आर्थिक सहायता कर पुण्य का लाभ ले सकते है .