हमारा शरीर बहुत कीमती है इसे नशाखोरी में बरबाद मत करें – सविता दीदी

00 ब्रह्माकुमारीज और नारकोटिक्स नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का संयुक्त आयोजन
रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और भारत शासन के नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माना में बच्चों को नशा मुक्ति का सन्देश देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि हमारा शरीर एक मन्दिर के समान है जिसमें चैतन्य आत्मा निवास करती है। हमें बीड़ी, सिगरेट और गुटका आदि खाकर इसे अशुद्घ नहीं करना है। इसे साफ सुथरा रखना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भगवान नेें हम सबको बिना किसी भेदभाव के बहुत ही कीमती शरीर प्रदान किया है। हमारा एक-एक अंग बेशकीमती है। एक आंकलन के अनुसार सारे अंगों को मिलाकर इसकी कुल कीमत दो सौ करोड़ के आसपास ऑँकी गई है। इतना मूल्यवान है हमारा शरीर। हृदय तक खून पहुंचाने वाली पतली सी नस में ब्लाकेज हो जाए तो लाखों रूपया खर्च हो जाता है। किडनी फेल हो जाए तो पच्चीस-तीस लाख तक खर्च हो जाते हैं। इसलिए हमें अपने शरीर की बहुत देखभाल करने की जरूरत है। लेकिन कुछ लोग इस शरीर की कद्र करने की बजाय इसमें तम्बाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन कर इसे अशुद्घ करते रहते हैं। नशा करके हम अपने ही बहुमूल्य अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं।
ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए बतलाया कि आजकल बहुत से युवा संगदोष में आकर अथवा फैशन के नाम पर नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। हमारा देश विश्व में तम्बाकू का तीसरा बड़ा उत्पादक और खपत करने वाला देश बन चुका है जो कि चिन्ताजनक है। सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि प्रतिदिन भारत में पचपन हजार युवा तम्बाकू खाने की शुरूआत करते हैं। कुछ लोग मजे के लिए नशाखोरी करते हैं जिससे उनके ब्रेन में डोपामीन नामक रसायन बनता है जो कि आनन्द देता है। यही डोपामीन लोगों को नशे का आदि बना देता है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर व्यसनों की शुरूआत किशोरावस्था में होती है। किशोरावस्था कच्ची मिट्टी के समान होती है। इस समय बच्चों को समाज को दिशा देने वाले महापुरूषों का जीवन पढ़ाने की आवश्यकता होती है। नैतिक शिक्षा उन्हें सही दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा देगी। राजयोग मेडिटेशन हमें आत्म बल प्रदान करता है। यह हमें नशामुक्त होने में मदद करता है।
इस अवसर पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के अधीक्षक अनिल कुमार ने भी अपने विचार रखे। ब्रह्माकुमारी सौम्या दीदी ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने बच्चों को नशा नहीं करने की प्रतिज्ञा कराई। कार्यक्रम में इन्सपेक्टर मनीश कुमार और स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सरोज यादव उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *