अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा 12 जनवरी को परिचय सम्मेलन का आयोजन
रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सरयूपारीय कान्यकुब्ज मैथिल झीझोतीया गुजराती बंगाली मराठी तेलुगु राजस्थानी गौण,पंजाबी सभी समाज के ब्राह्मण युवक – युवतियों के लिये 12 जनवरी को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है।
यह जानकारी अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के योगेश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे विवाह हेतु रिश्ता , लड़की या लड़का देखना पसंद आने पर कुंडली मिलान और बातचीत के पवित्र उद्देश्य को लेकर संगठन द्वारा 12 जनवरी 2025दिन रविवार को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रात: 9 बजे से अविवाहित युवक युवती तथा कात्यायनी एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन आयोजित है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में माध्यम से कई रिश्ते तय हुए है जिसे प्रत्यक्ष करने हेतु कार्यक्रम आयोजित है। उपरोक्त कार्यक्रम के हिस्सा बनने हेतु संगठन द्वारा जारी फॉर्म को भरकर 351 रुपए मात्र सहयोग राशि सहित नीचे दिए गए हमारे पदाधिकारी के पास अविलंब जमा करा दे।