रायपुर। मोवा में स्थित रिलायंस मार्ट से रसोई का किराना सामान चुराकर खाने वाले मध्यप्रदेश के अनुपपुर में रहने वाले युवक को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का सामान खा लेने के लिए पुलिस ने उसके खम्हारडीह के घर से कोई भी सामान जप्त नहीं कर सका।
पंडरी पुलिस ने बताया कि रिलायंस मार्ट कर्मी ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मार्ट में एक युवक अपने साथ बैग लेकर आता है और बताता कि इसमें कीमती सामान है इसलिए वह उस बैग को गेट पर जमा नहीं कर सकता। और भीतर ले जाकर वह उसी बैग में रिलायंस मार्ट में उपलब्ध दैनिक उपभोग की सामग्री को चुपके से चुराकर बैग में डाल देता था। स्टोर से निकलने के दौरान केबल टाई बैग में लगी रहती थी जिस वजह से युवक पकड में नहीं आता था। सीसीटीवी की जांच से पता करने पे पता चला कि कई बार उसी युवक ने इसी तरीके से स्टोर के समान को बिना बिल कराये लेकर चला जाता था। इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मे रिलायंस मार्ट मोवा के सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान राज कुमार सोनी पिता गेंदलाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी कचना थाना खम्हारडीह,, तथा स्थायी पता पुरानी बस्ती वार्ड 13 अनुपपुर म.प्र. के रूप में कर पकड़ा गया। मार्ट कर्मियों के बयान पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने चोरी और सभी सामानों को उपभोग कर खत्म कर देना बताया जिसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
रिलायंस मार्ट से रसोई का किराना सामान चुराने वाला गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment