धात्मिक आयोजन के अगले दिन ही मैदान की खूबसूरती फिर लगी चमकने , खेल प्रेमी सहित नगरवासी विश्व हिंदू परिषद को दे रहे साधुवाद

धात्मिक आयोजन के अगले दिन ही मैदान की खूबसूरती फिर लगी चमकने , खेल प्रेमी सहित नगरवासी विश्व हिंदू परिषद को दे रहे साधुवाद

जीपीएम – बीते 20 तारिक को पेण्ड्रा शहर में भव्य हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया जिस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। उक्त आयोजन में विशाल महाभण्डारे का महाप्रसाद भी लोगो ने प्राप्त किया। इस भव्य आयोजन के कर्ताधर्ता और साफ सफाई के ब्रांड एम्बेसडर हर्ष छाबरिया ने कार्यक्रम के दूसरे ही दिन लगभग पांच एकड़ में फैले इस मैदान की सफाई का बीड़ा उठाया और यह आदर्श स्थापित किया। जबकि इसी खेल मैदान पर जिला प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष अरपा महोत्सव मनाया जाता है, लेकिन अरपा महोत्सव के बाद मैदान में कई कई दिनों तक गंदगी का अंबार लगा रहता था।

सामान्य रुप से देखा जाता है कि बड़े बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के बाद कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई को कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और कार्यक्रम स्थल में गंदगी का अंबार लगा रहता है। लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने कार्यक्रम स्थल में बिखरे पड़े महा भंडारे के दोना, पत्तल, डिस्पोजल ग्लास सहित विभिन्न प्रकार के कचरों का कार्यक्रम के दूसरे ही दिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के कार्यकर्ताओं ने साफ सुथरा कर दिया।

कार्यक्रम के बाद मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रा के खेल मैदान की तत्काल सफाई करा दिए जाने से शहर के नागरिकों, खिलाड़ियों और मार्निंग वॉक करने वाले विश्व हिंदू परिषद की जमकर सराहना कर रहे हैं। मैदान सफाई में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया , सागर पटेल , सरोज पवार , प्रकाश साहू , प्रिया त्रिवेदी , मीनू पांडे , आकांक्षा साहू , नवीन विश्वकर्मा , शैलेष जायसवाल , सचिन तिवारी , ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी , मनीष गुप्ता , रमेश बजाज , वीरेंद्र पंजाबी , रितेश सोनी , आनन्द मिश्रा , नवल लहरे , दलबीर सिंह पवार , दिलीप विश्वकर्मा , विनय पांडे , शिवम साहू , उषा गुप्ता , राजा कश्यप , नंदकुमार गुप्ता , रूपेश साहू , शूभम गुप्ता , निखिल परिहार , खूबचंद , भारत , आकाश शर्मा , मोहन कोटवानी सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

हर्ष 9 वर्षों से लगातार करा रहे हैं कई सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया विगत 9 वर्षों से पेण्ड्रा शहर के सार्वजनिक स्थलों में से दुर्गा सरोवर, मुक्ति धाम, मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान, विद्या नगर कालोनी खेल मैदान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कराते आए हैं। साफ़ सफाई के कार्यों में आगे रहने के कारण पेण्ड्रा के नागरिक हर्ष छाबरिया को स्वच्छता दूत भी कहने लगे हैं।

श्री हनुमान चालीसा पाठ के 108 वें उद्यापन समारोह का हुआ था भव्य आयोजन

बता दें कि मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रा में मंगलवार 20 मई को श्री हनुमान चालीसा पाठ के 108 वें उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय और विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती किया था। पेण्ड्रा नगर में पहली बार इतना बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *