दिल्ली से लौटे सीएम,मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा समय आने पर वो भी हो जायेगा

00 बोधघाट परियोजना, रिवर इंटरलिंकिंग पर पीएम मोदी से हुई चर्चा
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय एक दिन के संक्षिप्त दिल्ली प्रवास के बाद रायपुर लौट आए हैं। विमानतल पर मीडिया को उत्सुकता थी शायद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम कुछ बतायेंगे,मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीएम मोदी से क्या चर्चा हुई है। उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर केवल इतना कहकर विराम लगा दिया कि समय आने पर वो भी हो जाएगा।
सीएम साय ने बताया कि दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की बदली हुई तस्वीर को साझा करने का अवसर मिला यह सौभाग्य की बात है। इस दौरान बोधघाट परियोजना, रिवर इंटरलिंकिंग पर भी चर्चा हुई। इन दोनों परियोजनाओं से कई हेक्टेयर में सिंचाई संभव होगी। उन्होंने बताया कि बोध घाट परियोजना के बनने से 125 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी। सीएम साय ने आगे बताया कि हमारे जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं इस पर पीएम मोदी को अवगत कराया। पीएम मोदी ने हमें नक्सलवाद पर लड़ाई को लेकर बधाई दी है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हमने भी उन्हे बधाई दी।