रायपुर। मंदिर हसौद थाना अमला ने पोला पर्व के दिन सोमवार को रावण भाठा,मंदिर हसौद निवासी 19 वर्षीय सूरज सोनी को 90 पौव्वा शराब के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत थाना प्रभारी सचिन सिंह के निर्देश पर गश्ती में निकले प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र वर्मा व आरक्षक द्वय दिनेश झा तथा जफर खान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंदिर हसौद से नकटी रोड पर नहर पुलिया के पास आरोपी को धर दबोचा। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग धारिणी राणा के अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।