बदहाल हो रहे शहर चुनौतियाँ व समाधान विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार व प्रदर्शनी कल

रायपुर। शहरों में बेतहाशा बढ़ रही जनसंख्या के चलते चरमराते अधोसंरचना ढांचों की चुनौतियाँ और उनसे निपटने के तरीकों पर एक महत्वपूर्ण सेमीनार का आयोजन 5 जनवरी, रविवार को रायपुर के होटल बेबीलॉन कैपिटल में किया जा रहा है।
इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस एक दिवसीय सेमीनार एवं प्रदर्शनी में भाग लेने पूरे देश भर से तकनीकी विशेषज्ञों का जमावड़ा हो रहा है। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा शहरों के दूरदर्शी एवं समावेशी विकास एवं समस्याओं के समाधान से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने अनुभवों एवं विभिन्न उदाहरणों के साथ जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के प्रैक्टिसिंग इंजीनियर्स एवं आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से आए आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स, बिल्डर्स के साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग, हाउसिंग बोर्ड, नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, आर.डी.ए. एवं नगरीय निकायों के अधिकारी तथा इंजिनियरों सहित लगभग 500 प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है। इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस, छ.ग. इकाई के अध्यक्ष डॉ. देवाशीष सान्याल ने बताया कि इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें विकास एवं निमार्ण से जुड़ी देश की नामी कम्पनीयों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने प्रदर्श प्रस्तुत किये जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *