रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण करने राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का माह अक्टूबर में दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत श्री जेठा राम जीनगर सुकमा और बीजापुर जिले में योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे।