रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका से राजभवन में भारत स्काउट एवं गाइड नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त श्री के.के. खंडेलवाल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना के 75 वें वर्षगठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025 में राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल श्री डेका ने इस आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के संचालक श्री अमर छत्रीय, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी और श्री सुभाष चंद्र उपस्थित थे।