ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम बंधुओं ने निकाला जुलूस

रायपुर। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे का संदेश देते हुए जुलूस निकाला।
हुजूर साहेब मोहम्मद पैगम्बर के जन्मदिन के अवसर पर आपसी सौहाद्र का नजारा पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तकरीर और परचम कुसाई करने के बाद शहर में पैदल रैली निकाली। डीजे और अन्य साउंड सिस्टम पर भी प्रशासन ने मनाही कर दी थी, लिहाजा पैदल मार्च करते मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शहर के अलग-अलग रास्तों में जुलूस निकाला और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस बीच पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।