मुंगेली पुलिस को मिली सफलता , अंतरराज्यीय हाइवा चोर गिरोह का पर्दाफाश ,

मुंगेली पुलिस को मिली सफलता , अंतरराज्यीय हाइवा चोर गिरोह का पर्दाफाश ,

मुंगेली : – मुंगेली पुलिस ने अंतरराज्यीय हाइवा चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों से हाइवा ट्रक समेत एक स्कार्पियो पांच नग मोबाइल बरामत किया है । मामले की जानकारी मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने देते हुए बताया कि प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर जो पण्डरिया जिला कबीरधाम का निवासी ठेकेदारी का कार्य करता है उसने लिखित शिकायत में बताया कि वह अंशु कन्द्रशन को संचालित करता है । वह अपनी हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएन 5500 को मेटेरियल सप्लाई मे लगाया था ।

घटना दिनांक 26.02.2025 के दरम्यान रात्रि करीब 09.00 बजे ग्राम रेहुंटा निवासी ड्रायवर दीपक निषाद हाइवा से रेती खाली कर थाना जरहागांव क्षेत्रातंर्गत ग्राम बरेला मे गजेन्द्र टायर दुकान के सामने ड्रायवर बदलने के लिये खड़ी करके चाबी को गजेन्द्र टायर दुकान मे चाबी को छोड़कर चला गया ड्रायवर नही मिलने पर हाइवा गजेन्द्र टायर दुकान मे खड़ी रह गयी ।

दिनांक 26-27.02.2025 के रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हाइवा को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र. 17/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण एवं घटना से संबंधित व्यक्तियो से पूछताछ कर अनेको सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये । जिसमे हाइवा जिसमे नंबर प्लेट चेंज कर तथा एक सफेद स्कार्पियो जो सामने मे हाइवा को फालो करते ले जा रहे है जिसका रूट चार्ट तैयार किया गया एवं सायबर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया । जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और तीन आरोपी फरार हो गए ।

जरहागांव पुलिस ने तत्काल गुजरात पुलिस टीम भेजकर आरोपीगण आरोपी अकरम खान
और आजाद मिया को हिरासत में लेकर पुछताछ की जिसमे आरोपियों ने अपने साथी मोहम्द निवासी सिगांर हरियाणा एवं 02 अन्य साथी हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएन 5500 को डीजल टंकी के लॉकर को तोड़कर हाइवा को चोरी कर स्कार्पियो वाहन से फॉलो करते एवं हाइवा मे लिखे अंशु कंट्रक्शन पण्डरिया को कुछ भाग को मिटाकर ग्राम बरेला से मसना गोड़खाम्ही पण्डरिया, जबलपुर मध्यप्रदेश होते हुये गुजरात जाना बताये एवं घटना कारित करना स्वीकार किये जिस पर उक्त हाइवा एवं घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो तथा 05 नग मोबाइल को बरामद जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण अकरम खान, आजाद मिया को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *