बस्तर के जंगल में छिपे हुए 8 शीर्ष नक्सलियों के खात्में के लिए मानसून कालखंड होगा महत्वपूर्ण

00 एक करोड़ के इनामी नक्सली माडवी हिड़मा की नई तस्वीर सामने आई
जगदलपुर। सुरक्षाबलों के जवानों ने पिछले एक पखवाड़े में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सली संगठन के शीर्ष कैडर के कुख्यात नक्सली सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू और केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया है, इसके साथ ही तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु को भी मार गिराया है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि अभी भी 8 शीर्ष नक्सली बस्तर के घने जंगल में छिपे हुए हैं, 8 शीर्ष नक्सलियों में 1. मुपल्ला लक्ष्मण राव, उर्फ गणपति उम्र 70 वर्ष निवासी तेलंगाना, डेढ़ करोड़ से ज्यादा इनामी, 2.मलोजुल्ला उर्फ भूपति उम्र 60 वर्ष निवासी तेलंगाना, डेढ़ करोड़ से ज्यादा इनाम, 3. थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी उम्र 64 वर्ष, निवासी तेलंगाना, 1 करोड़ रुपए इनामी जैसे बड़े नाम सहित 4. के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुडसा उसेंडी, 5. कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा, डीकेएसजेडसी का सचिव व प्रभारी एमएमसी जोन, 6. डीकेएसजेडसी सचिवालय प्रभारी, पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना-सचिव तेलंगाना स्टेट कमेटी, 7. सुजाता उर्फ कल्पना, सचिव दक्षिण बस्तर ब्यूरो डीएकेएमएस, 8. माड़वी हिड़मा, दक्षिण सबजोनल ब्यूरो, सैनिक व सांगठनिक, के खात्में हेतु मानसून काल खंड के जून मध्य से अक्टूबर मध्य तक की अवधि महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
उपरोक्त 8 शीर्ष नक्सलियों में एक करोड़ के इनामी नक्सली माडवी हिड़मा की नई तस्वीर सामने आई है। अब तक पुलिस के पास हिड़मा की एक ही तस्वीर थी, जब वह नक्सल संगठन में शामिल हुआ था, वर्षों पुरानी एक तस्वीर के सहारे ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी। अब उसकी नई तस्वीर सामने आने से पुलिस हिड़मा की आसानी से पहचान कर सकती है। वर्तमान में हिड़मा नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है और उस पर एक करोड़ का इनाम घोषित है।
बस्तर आइजीपी सुंदरराज पी. का कहना है कि मानसून अब सुरक्षा बल की कमजोरी नहीं ताकत है। पिछले वर्ष इस अवधि में बड़़ी सफलता हमने अर्जित की है। इस अवधि में हुए 28 मुठभेड़ में 73 नक्सलियों को ढेर कर दिए थे, जिनमें 66 के शव के साथ 100 से अधिक हथियार भी बरामद किए थे । यह तय है कि 30 मार्च 2026 तक नक्सलियों के समूल सफाये के लक्ष्य को पूरा करने में यह मानसून की अवधि महत्वपूर्ण साबित होगा।
उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों के खात्मे के लिए अनवरत जारी कार्यवाही में 10 करोड़ का इनामी नक्सली संगठन का सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मारे जाने के बाद नक्सली जंगल में कैंप लगाना छोड़कर छोटी-छोटी टीमों में बंटकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं । पिछले वर्ष भी मानसून अवधि में सुरक्षाबलों ने अभियान को थमने नहीं दिया था । इस अवधि में हुए 28 मुठभेड़ में 73 नक्सलियों को ढेर कर दिए थे, जिनमें 66 के शव के साथ 100 से अधिक हथियार भी बरामद किए थे । वहीं पिछले 16 माह में बस्तर संभाग में 407 नक्सली कैडरों को ढेर किया जा चुका है। । वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने नक्सलियों के खात्मे के लिए देश भर के 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों के सूचि की जानकारी साझा की है । मोस्ट वांटेड नक्सलियों के सूचि में छत्तीसगढ़ से 25 नक्सली, तेलंगाना से 4, आंध्रप्रदेश से 5, कर्नाटक से 2, ओडिशा से 3 और झारखंड से 4 नक्सली शामिल हैं । 43 शीर्ष कैडर के प्रत्येक नक्सलियों पर 1 से डेढ़ करोड़ का इनामी है, जो वर्तमान में सक्रिय हैं। 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों में नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ बसवा राजू मारा गया एवं कट्टम सुदर्शन उर्फ अनांद की मौत बीमारी हो चुकी है। वहीं केंद्रीय समिति के सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर एवं तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु भी मारा गया है।