रायपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित संघ रायपुर के चुनाव में कर्मचारी एकता पैनल को एकतरफा जीत मिली। इस पैनल के सभी उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंदी पैनल सहकारी युवा शक्ति के उम्मीदवारों को परास्त किया। 10 अगस्त को हुए कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में मोहनलाल साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवेन्द्र कुमार पांडेय को 156 मतों से पराजित किया। मोहनलाल साहू को 325 व देवेन्द्र कुमार पांडे को 169 मत मिले। अध्यक्ष पद पर मोहनलाल साहू का कब्जा लगातार तीसरी बार बरकरार रहा। वहीं सचिव पद के लिए अविनाश शर्मा को 314 व बसन्त कुमार यादव को 170 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव हिरदे राम ध्रुव को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होंने विष्णु प्रसाद वर्मा को 87 मतों से हराया। उपाध्यक्ष उत्तरा दास टंडन को विजयी घोषित किया गया। उन्हें 309 और निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश कुमार पटेल को 180 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार यदु निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री अनिल कुमार वर्मा और ओंकार लाल यादव को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी देवाशीष भद्रा थे।