अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने सिक्ख फोरम अध्यक्ष भाटिया से की सौजन्य मुलाकात

00 आईएएस-आईपीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को कोचिंग व अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर जोर
00 गुरु तेगबहादुर सिंघ के शहीदी पर्व को प्रदेशभर से मनाने का लिया फैसला
रायपुर। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंग छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम के अध्यक्ष व डीपीएस के चेयरमेन बलदेव सिंग भाटिया से सौजन्य भेंट की। उन्होंने इस दौरान शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर श्री भाटिया को सम्मानित किया।
इस दौरान आयोग अध्यक्ष व सिक्ख फोरम अध्यक्ष के मध्य हुई बातचीत के दौरान सिक्ख समाज के सर्वांगीण उत्थान एवं महत्वपूर्ण कार्यों को सक्रियता से किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के युवाओं को रोजगारोन्मुखी स्मार्ट स्किल डेवलपमेंट से जोडऩे तथा आईएएस-आईपीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को कोचिंग व अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया गया। वहीं गुरु तेगबहादुर जी के आगामी 350वें सालाना शहीदी पर्व को पूरे छत्तीसगढ़ में समाजसेवा के अनेक कार्यों के साथ ऐतिहासिक व भव्य रूप से मनाए जाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। फोरम अध्यक्ष श्री भाटिया ने आयोग अध्यक्ष श्री छाबड़ा को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *