हसदेव कटाई के पीछे का मास्टरमाइंड IFS श्रीनिवाशन राव , सरकार की छवि धूमिल हो इसलिए हसदेव कटाई के लिए दे दी मंजूरी , सीएम और डिप्टी सीएम से लगाई फटकार ,

हसदेव कटाई के पीछे का मास्टरमाइंड IFS श्रीनिवाशन राव , सरकार की छवि धूमिल हो इसलिए हसदेव कटाई के लिए दे दी मंजूरी , सीएम और डिप्टी सीएम से लगाई फटकार ,

रायपुर : – छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो चुका है सत्ता परिवर्तन के साथ ही भूपेश सरकार के कुछ भ्रष्ट अफसर जो सरकार बनते ही सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है जो लगातार इसी प्रयास में है कि सरकार की छवि धूमिल हो

दरअसल मामला सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अन्तर्गत हसदेव अरण्य क्षेत्र में घाटबर्रा कोल परियोजना का है जहाँ वन विभाग द्वारा 93 हेक्टेयर भूमि से लगभग 9 हजार पेड़ो की कटाई प्रारंभ हो चुकी है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हसदेव कटाई की मंजूरी जिस दिन विष्णु देव साय मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे थे उसी दिन जंगल काटने का आदेश जारी कर दिया गया आखिर यह किसके इशारे पर हुआ तो मिली जानकारी अनुसार हसदेव कटाई के पीछे का मास्टरमाइंड IFS श्रीनिवाशन राव है यह वही श्रीनिवाशन राव है जिसने कैम्पा मद में करोड़ो के घोटाले को अंजाम दिया इसके घोटाले और काले कारनामो से पूर्व वनमंत्री मो. अकबर इस कदर खुश थे कि सात IFS अफसर को दरकिनार कर इस घोटालेबाज को PCCF के बना दिया

सूत्र बताते है श्रीनिवाशन राव के इस करतूत के पीछे की कहानी राव सरकार की छवि धूमिल करना चाहता था ताकि सरकार इन्ही सब लफड़ो मे लिप्त रहे और श्रीनिवाशन राव के घोटालों पर नजर न जाये सरकार को उलझाए रखने में राव कामियाब हो भी जाता मगर मामले की जानकारी सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा को हो गई जिन्होंने श्रीनिवाशन राव को जमकर फटकार लगाई .

बता दे श्रीनिवाशन राव द्वारा पूरे जंगल विभाग को चारागाह बना दिया इसी चारागाह का नमूना है हसदेव अरण्य का जहाँ भी श्रीनिवाशन राव अपने आकाओं को खुश करने के लिए सरकार की छवि को धूमिल करने में लगा हुआ है

जबकिं अब मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है वनमंत्री केदार कश्यप के जिम्मे है अब देखना होगा कि ऐसे भ्रष्ट अफसर पर सरकार कैसे नकेल कसती है और किस तरह की कार्यवाही करती है अगर इनके कार्यकाल की सूक्ष्मता से जांच करवाई जाए तो शायद छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला सामने आएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *