शहीद गिरपुंजे की पत्नी को मिल सकती है डिप्टी कलेक्टर की अनुकंपा नियुक्ति

रायपुर। सुकमा में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को छत्तीसगढ़ सरकार बतौर अनुकंपा नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर का पद सौंप सकती है। सूत्रों की मानें तो साय सरकार इसके लिए संभवत: राजी है। संभावना जताई जा रही है कि, आने वाले दिनों में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे तो उनके हाथ से ही शहीद आकाश राव की धर्मपत्नी को नियुक्ति पत्र सौंप सकते है। दरअसल पुलिस के राजपत्रित संगठन ने भी यह मांग सरकार के समक्ष रखी थी।