कई स्कूलों ने कर दिया कल छुट्टी का ऐलान..कल विधानसभा घेराव,कई रास्ते रहेंगे बंद

रायपुर। कई स्कूलों ने कर दिया कल छुट्टी का ऐलान,इसलिए कि कांग्रेस का कल विधानसभा घेराव है और कई रास्ते रहेंगे बंद…। बच्चों व आवागमन के साधनों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ निजी स्कूलों ने यह फैसला लिया है। सियासी धरना-प्रदर्शन के बीच स्कूल,कालेज,दफ्तर जाने वालों के साथ आम लोगों को तब भारी परेशानी होती है जब आवाजाही वाले रास्ते बंद कर दिए जाते हैं,पुलिस बेरिकेट्स लगा देती है और परिवर्तित मार्ग बताकर पल्ला झाड़ लेती है लेकिन बताये मार्ग पर गए तो निकलने में घंटों लग जाते हैं। निजी स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता के मुताबिक सड्डू,आमासिवनी,नरदहा,सेमरिया साइड की करीब 22 निजी स्कूलों में सुरक्षागत दृष्टिगत रखते हुए बुधवार 24 जुलाई को अवकाश रहेगा। विधानसभा घेराव के चलते सोमवार से ही पंडरी,खम्हारडीह जैसे इलाकों को बंद करना शुरु कर दिया गया है जिससे स्कूल बसों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। प्रमुख स्कूलों में आर के शारडा विद्या मंदिर,भवन्स,डीपीएस,ज्ञानगंगा,ब्राइटन,एनएच गोयल आदि हैं। हालांकि स्कूल में छुट्टी का यह निर्णय स्कूल प्रबंधन का निजी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *