मेन पाइप लाइन फटने से जलमग्न हुआ महावीर नगर

रायपुर। शनिवार की सुबह अचानक से रिंग रोड नंबर 1 में स्थित महावीर नगर के हनुमान मंदिर के पास मेन पाइप लाइन फटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया और इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद होकरसड़क पर बह गया। मोटी धार से निकल रहे पानी की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस पर नियंत्रण पाया जा सका और इसके बाद फिर से आवागमन शुरु हुआ।