पर्यावरण दिवस पर महाराष्ट्र मंडल ने जीईसी कैंपस में रोपे पौधे

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस सेजबहार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की टीम और कॉलेज स्टाफ के साथ पौधारोपण किया है। इस दौरान आम, पारिजात, जामुन, नीम, केसिया सामिया और झारूड के पौधे लगाए गए। पौधारोपण की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. एमआर खान ने आम का पौधा लगाकर किया।
पर्यावरण समिति के समन्वयक अभय भागवतकर ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण समिति की अर्चना पराड़कर, सीमा मिसले के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमआर खान, डॉ. अजय त्रिपाठी, डॉ. आरएस परिहार, डॉ. श्वेता चौबे, रवि कुमार, प्रशांत साहू, पीओ एनएसएस, डॉ. शशिबाला किंडो, पीओ एनएसएस, मंजीत सोनवानी, मंगल सिंह मेरावी, संदीप गोयल, एनएसएस के प्रदीप मतावले, भानुप्रताप आदिले, दीपांजलि साहू, चंद्रकला शोरी, नीलकमल राम, राजू पटेल, लक्ष्मण प्रसाद पटेल, दिनेश सिन्हा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *