छोटे स्कूली बच्चों ने किया रैंप वॉक, वो देश मेरा के रीमिक्स पर थिरके

रायपुर। स्टेज पर जब छोटे स्कूली बच्चों ने रैंप वॉक किया और वो देश मेरा के रीमिक्स पर थिरके तो उनकी मासूमियत व शानदार प्रस्तुति पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया। अवसर था करियर पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का,जो विगत दिनों मायाराम सुरजन लोकायन हॉल में संपन्न हुआ। बच्चों ने और भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम से दर्शकों का दिल जीत लिया। कुछ संदेशात्मक कार्यक्रम भी पेश किया गया।

छोटे स्कूली बच्चों ने किया रैंप वॉक, वो देश मेरा के रीमिक्स पर थिरके वार्षिकोत्सव की शुरुआत सरस्वती व गणेश वंदना से हुई। डॉ. गजेन्द्र सर और प्रधान अध्यापिका श्वेता सिन्हा ने स्कूल के सालाना गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पार्षद विश्वादिनी पांडे ने स्कूली बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हुए अपने सपनों का साकार करने के लिए आगे बढऩे की सीख दी। शीलू शर्मा मैम ने मंच संचालन किया। विभिन्न केटेगरी में बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य प्रतिभा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। एक अनूठा कार्यक्रम अंताक्षरी का जोड़ा गया जिसमें स्कूल परिवार व अभिवावकगण शामिल रहे। इसके बाद सिलसिला शुरु हुआ बच्चों के शानदार कार्यक्रम का। स्वागत नृत्य के बाद नर्सरी के बच्चों ने रैंप वॉक से दिल जीत लिया। धार्मिक प्रस्तुति में मैय्या यशोदा,बम-बम भोले,रामायण(जन्मोत्सव से राज्याभिषेक तक),राम आएंगे का मंचन किया गया। गुलाबी सरारा पर पहली कक्षा के बच्चों ने डांस किया। भारत माता की झांकी निकाली गई,वो देश मेरा के रीमिक्स पर भी थिरके। पश्चात बरसो रे मेघा,इतनी सी हंसी-इतनी से खुशी,बावन गज का,गरबा रीमिक्स,मशी,झूम बराबर झूम,स्कूल चले हम,गाड़ी वाला,अप्सरा जैसे शानदार प्रस्तुति दी गई।

छोटे स्कूली बच्चों ने किया रैंप वॉक, वो देश मेरा के रीमिक्स पर थिरके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *