शराब घोटाला…सौम्या तीन दिन की ईडी रिमांड पर

00 मिले थे 115 करोड़,इसमें 72 करोड़ का हवाला
रायपुर। ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए सौम्या चौरसिया को रायपुर कोर्ट में पेश करते हुए 3 दिन का रिमांड मांगा और मिल भी गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद सौम्या को तीन दिन के लिए ईडी को सौंपा गया,अब सघन पूछताछ होगी। उधर बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि कुछ आरोपियों के बयान व डायरी में लिखा पढ़ी के आधार पर 115 करोड़ रुपए सौम्या चौरसिया को दिए जाने का उल्लेख हो रहा है। इसमें से 72 करोड़ रुपए के.के.श्रीवास्तव के माध्यम से हवाला करवाया गया था पर किसे यह नहीं बताया गया है। वहीं 43.50 करोड़ की एंट्री सौम्या के डायरी मे मिली है।
अदालत में ईडी ने दलील दी कि घोटाले की रकम के स्रोत, ट्रेल और लाभार्थियों की पहचान के लिए सौम्या चौरसिया की कस्टडी में पूछताछ आवश्यक है। एजेंसी का कहना है कि अभी कई दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों का सामना कराना बाकी है, जिससे जांच को निर्णायक दिशा मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *