30 जून तक जेल में रहेंगे लखमा, ईओडब्ल्यू के विशेष कोर्ट में हुए पेश

रायपुर। 2100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने शुक्रवार को विशेष ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने लखमा को 30 जून तक न्यायिक रिमांड में भेजने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हैं कि ईडी ने पिछले सप्ताह ही लखमा की 6.50 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी और शराब घोटाला मामले में ईडी 30 जून को पूरक चालान पेश करेगा।