रायपुर। कोंटा में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित टीआई अजय सोनकर को सस्पेंड कर दिया है। पत्रकारों की शिकायत पर हुई जांच के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कानून सबके लिए बराबर है,अजय सोनकर के खिलाफ एफआईआर हुई है और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा रहा है।