सभी को पक्का मकान मिले, यह स्वप्न साकार कर रही डबल इंजन की सरकार – किरण देव

00 ग्राम पंचायत मावलीपदर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो मकानों का गृह प्रवेश एवं नये बनने वाले 101 आवास का भूमिपूजन किया
जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दरभा मंडल में ग्राम मावलीपदर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो नये मकान एवं 101 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का विधिवत गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने किया। दरभा मंडल में मावलीपदर पंचायत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के दो नवनिर्मित आवास का पूरे पूजा विधान के साथ गृह प्रवेश कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने आवास हितग्राही भगतराम एवं चितरी को स्वयं के नये आवास की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कार्यों से सभी का पक्का मकान बना है । हमारे देवतुल्य जनमानस का स्वयं का पक्का मकान बने । इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें हमारे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
मावलीपदर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव का ग्रामवासियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने सभी हितग्राहियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित सभी ग्रामीण हितग्राहियों से भेंट की, उनसे बातचीत कर उन्हें सम्मानित करते शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने कि, सभी के पास हो पक्का मकान, के तारतम्य में आज जगदलपुर विधानसभा के दरभा ब्लॉक के मावलीपदर ग्राम में 101 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। यह एक ऐतिहासिक पल है कि एक पंचायत में एक साथ 101 पात्र हितग्राहियों का आवास का स्वीकृति प्राप्त हुई है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने गृह प्रवेश एवं पात्र हितग्राहियों से भेंट कर उन हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के पास अब पक्का मकान होगा। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की मंशा के अनुरूप सभी के पास हो पक्का मकान जिसका लाभ हमारे जनता को मिले । हमारी डबल इंजन की सरकार जनता के लिए कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को लाया है जिसमें महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें सभी के पास अपना स्वंय का पक्का मकान बने। इसी लक्ष्य के साथ शासन कार्य कर रहा है। श्री देव ने पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा। आवास, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा,पुल , पुलिया जैसे मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
इस दौरान विद्याशरण तिवारी, मनोहर तिवारी,जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, संतोष बघेल,गागराराम नाग, फूलसिंह सेठिया, संरपंच लिबरू राम, धमेंद्र ठाकुर,पीलूराम,मंगलराम, रामसिंह, महादेव, सीईओ वीरेन्द्र बहादुर एवं काफी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *