स्वच्छ सर्वेक्षण की पुख्ता तैयारी रखने एक सप्ताह तक चलाएं विशेष सफाई अभियान, निगम आयुक्त ने दिए जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश

रायपुर। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने निगम मुख्यालय के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा (टी.एल.) बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की पुख्ता तैयारी करने के लिए लगातार सभी 10 जोनों में एक सप्ताह तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए। आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को अवैध निर्माणों को नोटिस देकर हटाने, अवैध पार्किंग, अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही सहित सीएन्डडी ( कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलीशन) वेस्ट पर अभियानपूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने डस्टबिन नहीं रखने और गन्दगी फैलाने वाले सम्बंधित दुकानदारों पर लगातार जुर्माना करने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी वार्डों की नालियों और नालों को अतिक्रमण से मुक्त करने अवैध पाटों को तोडऩे का अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए है।
आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की पुख्ता तैयारी करने जोन कमिश्नरों और वार्ड प्रभारियों को सभी नियत पॉइंट्स पर प्रतिदिन नियमित भ्रमण कर व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त- दुरुस्त रखने, सभी मुख्य मार्गो और समस्त शौचालयों को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ रखना सुनिश्चित करने, विकास और निर्माण कार्यों की जियो टेंगिग करवाने और उसमें सम्बंधित योजनाओं की डिटेल्स देने और कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व और कार्य समाप्त होने के पश्चात की फोटो डाला जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने गर्मी के मौसम के पश्चात वर्षा ऋतु के प्रारम्भ में नगर में किये जाने वाले पौधरोपण हेतु मार्ग विभाजकों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय भवनों, तालाबों के किनारों सहित सभी उपयुक्त स्थलों को चिन्हित करने की तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने शत- प्रतिशत राजस्व वसूली कार्य हर हाल में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
साप्ताहिक समयसीमा बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी, श्री जसदेव सिंह बाबरा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *