कान्यकुब्ज महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव 2024

रायपुर । कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वाराआशीर्वाद भवन में सावन उत्सव 2024 आयोजित किया गया । इस वर्ष सावन उत्सव का थीम शिव जी की पूजा, और हरियाली पर थी, जिस पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बहनों ने सज-सवर कर सावन उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई – शिव स्तुति से शुरू हुई फिल्मी गीतों पर बहनों ने अपना समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमे प्रथम स्थान पर सोनम मिश्रा, बरखा त्रिवेदी, निधि शुक्ला, रोशनी शुक्ला ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर ऋचा शुक्ला, प्रज्ञा मिश्रा, मोनिका शुक्ला, ज्योति अग्निहोत्री, उन्नति शुक्ला ने प्राप्त किया।
सावन ट्विन प्रतियोगिता में बहनों ने अपना भव्य और मनोहारी प्रस्तुति दी, जिसमे प्रथम स्थान – शीतल मिश्रा,सुधा मिश्रा । द्वितीय स्थान – ऋचा शुक्ला, प्रज्ञा मिश्रा एवं तृतीय स्थान ईशा शुक्ला, अक्षिता दीक्षित ने हासिल की। उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित आलता लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पूजा बाजपेई, द्वितीय स्थान पर शशि शुक्ला एवं तृतीय स्थान रोशनी शुक्ला ने प्राप्त किया।बच्चों को सनातन धर्म व संस्कृति से जागरूककरना समाज का दायित्व है। हिंदू संस्कार के प्रति जन चेतना जागृत करने के उद्देश्यसे हनुमान चालीसा पाठ में प्रथम अनंत बाजपेई, द्वितीय अमृतांशु शुक्ल, तृतीय शिवांश शुक्ल और गायत्री मंत्र का पाठ हमारे समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने धारा प्रवाह पाठ में प्रथम स्थान – अर्चित शुक्ल, द्वितीय स्थान – अनविका अवस्थी एवं तृतीय स्थान- आराध्या अग्निहोत्री ने अर्जित किया। व्यापार व्यवहार की प्रगति एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय (3 एवं 4अगस्त) सावन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें साड़ी, सूट, चादर, बैग, राखियां, फैंसी आइटम, केक, चॉकलेट, अचार, बड़ी, पापड़ के स्टॉल भी लगाए गए। नाश्ते के स्टॉल में गुपचुप, भेल, मंगोड़ी, और साथ में गरमा-गरम चाय का बहनों ने आनंद उठाया। सभी विजेता को हमारी संस्था कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेशमिश्र, एवं अन्य पदाधिकारियों के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *