जांजगीर-नैला गुड्स शेड को नई सुविधाओं के साथ विकसित किया जायेगा

बिलासपुर। मंडल के जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन यार्ड में महत्वपूर्ण गुड्स शेड स्थित है। जहाँ से स्थानीय एवं बाहरी व्यापारियों द्वारा अपने माल को लोडिंग व अनलोडिंग कर बेहतर रूप से परिवहन कराया जाता है। रेल प्रशासन द्वारा इस गुड्स शेड के बुनियादी ढाँचे के विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य निष्पादित किये जायेंगे, जिसमें नाली, डस्ट स्क्रीन, स्प्रिंकलर, अप्रोच रोड,आरसीसी ओवरहेड टेंक, फ्लोरिंग, हमालों व मजदूरों के आराम हेतु रूम, रेन बाथ, सोक पिट, पम्प हाउस एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गुड्स शेड का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। ये सभी प्रस्तावित विकास कार्य रेलवे द्वारा अनुमोदित डिजाइन के अनुसार किए जाएंगे तथा इनका निर्माण रेलवे के अनुमोदित मानकों और विनिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा इन सभी प्रस्तावित विकास कार्यों हेतु निविदा जारी कर दी गई है।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया की गुड्स शेड के बुनियादी ढाँचे के विकास से न केवल माल परिवहन में तेजी आएगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। गुड्स शेड में आधुनिक सुविधाओं के विकास से स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को भारी राहत मिलेगी, जो अपने माल के तेज और सुगम परिवहन के लिए इस गुड्स शेड पर निर्भर रहते हैं। इन सभी प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के बाद गुड्स शेड में हमारे मूल्यवान माल ग्राहकों को माल के लोडिंग व अनलोडिंग में आसानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *