13 को नहीं होगी जानकी-भाग 1 रिलीज, सेंसर बोर्ड ने नाम बदलने कहा

00 निर्माता व निर्देशक मोहित साहू कोर्ट जाने की तैयारी में
रायपुर। एन माही फिल्म के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी व हिन्दी फिल्म जानकी भाग -1, 13 जून को छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत वर्ष में रिलीज होने वाली थी लेकिन रिलीज से ठीक चार दिन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने और ऊपर से आदेश होने की बात कहकर रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया। इस बात से निर्माता व निर्देशक मोहित साहू काफी मायूस दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि फिल्म के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने पोस्टर, ट्रीजर और दो अन्य चीजों को पास किया था तो उस समय बता देते तो वे कुछ कर सकते थे लेकिन फिल्म के रिलीज डेट नजदीक आने के बाद रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने से इंकार करना बहुत दुख की बात है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी उनकी हीरोइन जानकी पर लिखी गई है और यह महिला प्रधान फिल्म है इसमें किसी भी प्रकार की फुहड़पन नहीं दिखाया गया है तो सेंसर बोर्ड को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने में क्यों तकलीफ हो रही है। सोमवार को वे मुंबई पहुंचे और फिल्म रिलीज के लिए उन्होंने अर्जेंट में 80 हजार रुपये भी जमा किया लेकिन इसके बाद भी उन्हें कह दिया गया कि नाम को बदलना होगा। उन्होंने आमजनों के समक्ष अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि वे इसके रिलीज के लिए कोर्ट तक जाएंगे और इसकी नाम से वे टाइटल लेकर रहेंगे। क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ की कला ,संस्कृति और सामाजिक परिवेश को छत्तीसगढ़ के साथ देश और विदेश में फिल्म जानकी भाग -1 के माध्यम से पहुंचाना चाहते है।