महिलाओं को समर्पित जानकी भाग – 1 कल होगी 9 भाषाओं में रिलीज

रायपुर । पोस्टर से ही समझ आ जाता है कि जानकी भाग -1 पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित होगी और यह फिल्म कल पूरे भारत में एक साथ हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती, सिंधी, उड़ीया, भोजपुरी, बंगाली, तमिल व तेलगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज में फिल्म का प्रीमियर शो सुबह 9 बजे रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ केशकला बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, निर्माता मोहित साहू, अभिनेता दिनेश साहू, अभिनेत्री अनि कृति चौहान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहेंगे।
जानकी भाग -1 को वैसे तो 13 जून को रिलीज हो जाना था लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने और ऊपर से आदेश होने की बात कहकर रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। लेकिन निर्माता मोहित साहू इससे थोड़े आहत तो हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़े संघर्ष के बाद 12 दिसंबर को इसे एक बार फिर रिलीज करने जा रहा है। इस ना तो फिल्म का नाम बदला गया और ना ही सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किसी प्रकार की आनाकानी की। यह फिल्म बालौदाबाजार के बिटकुली, खटियापाटी गांव, राजनांदगांव व रायपुर में फिल्माया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खैर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्काश अजीज़, मोनिका वर्मा ने अपना स्वर दिया है। वहीं वाइस डबिंग – संकेत महात्रे, पायल विशाल, सोहेल खान (फेमस वाइस डबिंग आर्टिस्ट बॉलीवुड, हॉलीवुड व टॉलीवुड) ने अपनी आवाज देकर रघु और जानकी के किरदार को प्रभावी बनाया है। यह फिल्म 9 भाषाओं में बनी है। जिसमें हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती, सिंधी, उड़ीया, भोजपुरी, बंगाली, तमिल व तेलगु शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *