कवर्धा कलेक्टर ऑफिस को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही जांच शुरु

कवर्धा। कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। धमकी में दोपहर 2.30 बजे तक का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। ईमेल में तमिलनाडुु में एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की हत्या की साजिश का भी जिक्र है। धमकी में कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोडऩे की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।
मेल के अनुसार, यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रची गई है, जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है। स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *