अन्तरमहविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता डागा कालेज में प्रारम्भ

रायपुर। स्थानीय डागा कॉलेज द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आबंटित अन्तरमहविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय तिवारी, विशेष अतिथि डॉ देवाशीष मुखर्जी, प्राचार्य, महंत कॉलेज, डॉ संगीता घई, प्राचार्य डागा कॉलेज एवं सभी प्राध्यापकगण सम्मलित हुए।

अन्तरमहविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता डागा कालेज में प्रारम्भ
प्रतियोगिता उद्घाटन में मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत देश ने अभी-अभी महिला क्रिकेट में विश्वकप जीता है और आप यदि अच्छे से प्रदर्शन करते है तो स्टेट व नेशनल टीम के सदस्य बन सकते है। देश के साथ, प्रदेश व परिवार का नाम रोशन कर सकते है। डॉ मुखेर्जी ने कहा कि आज के वर्तमान परिस्थितियों में जहाँ घर से बच्चियाँ सभी खेल अपने मोबाइल पर खेलती है वहाँ आप सभी के द्वारा इतने कठिन परिस्थिति में मैदान पर खेलना ही एक जीत का अनुभव कराती है। विश्व कप के कुछ खिलाडिय़ों का उदाहरण देकर सभी बच्चियों का हौसला अफजाई किया।
प्राचार्य संगीता घई ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए दायित्व को निभाने की बात कही एवं विभिन्न महाविद्यालय से आये हुए 70 से अधिक खिलाडियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उद्घाटन सत्र पर डॉ पदमा, डॉ रेणुका एवम डॉ स्मृति एवम क्रीड़ाधिकारी प्रेम शंकर सहित सभी महाविद्यालय के खेल अधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *