इंडिगो के विमान का इमरजेंसी लैंडिंग,बम की मिली थी सूचना
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंडिगो के एक विमान का इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। बताया जा रहा है कि बम होने की सूचना के बाद विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान 6 ई 812 में कुल 187 पैसेंजर व 6 कू्र मेंबर्स सवार थे। सीआईएसएफ व रायपुर पुलिस एयरक्राप्ट की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विमान नागपुर से कोलकाता जा रहा था। इसी दौरान विमान पर बम की धमकी की सूचना मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई। हालांकि विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना किसने दी और कैसे मिली इसका खुलासा अभी एयरपोर्ट या पुलिस ने नहीं की है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर गई है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, तत्काल में विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं। सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है।