अम्बेडकर अस्पताल में नियुक्ति/भर्ती से संबंधित जारी सूचना फेक

रायपुर। सोशल मीडिया पर विगत दिनों डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में भर्ती/नियुक्ति से संबंधित फर्जी सूचना वायरल हो रही है। अम्बेडकर अस्पताल प्रबंधन सभी लोगों को आगाह करता है कि वे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जारी किए गए ऐसे नकली तथा फर्जी सूचना के जाल में न फंसे। भर्ती से संबंधित यह सूचना पूर्णरूप से फर्जी और भ्रामक है। अम्बेडकर अस्पताल द्वारा वर्तमान में स्टाफ नर्स एवं एएनएम से संबंधित ऐसी कोई भी भर्ती सूचना जारी नहीं की गई है।