डागा कालेज में नवप्रवेशित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम

00 मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने छात्राओं को ..नो नालेज-विदाउट कालेज..,का स्लोगन दिया
रायपुर। श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय के सभा भवन में राज्य शासन के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशीत छात्राओं का सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम एवं एनईपी एंबेसडर मनोनयन किया गया। दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती माता पूजन एवं महाविद्यालय में नव प्रवेशीत छात्राओं को तिलक लगाकर किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता घई द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में छात्राओं तथा उनके पालकों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग करने तथा समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा एनईपी एम्बेसडरों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा उच्च शिक्षा का जीवन में महत्व समझाया। उन्होंने छात्राओं को नो नालेज-विदाउट कालेज,का स्लोगन भी दिया। दीक्षारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्यालय समिति के गोकुलदास डागा, मदन लाल तालेड़ा, रूपचंद श्रीमाल, अनिल गुप्ता, सुरेश शुक्ला, हरिबल्लभ अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *